आगरालीक्स… आगरा में 5 ज्वैलर्स की 80 लाख की चांदी लेकर पायल बनाने के कारखाने का मालिक परिवार सहित फरार।
आगरा चांदी की पायल के लिए एशिया का सबसे बड़ा बाजार है, ज्वैलर्स कच्ची चांदी से पायल तैयार कराते हैं। पायल के कारखाने हैं। बेगम ढियोड़ी में सुहेलुददीन उर्फ ईसी का पायल बनाने का कारखाना है। ( Payal factory owner absconding with 136 Kilo silver of five jewellers)
पांच कारोबारियों ने दी थी 136 किलो चांदी
सुहेलुददीन को पायल तैयार करने के लिए वैष्णवी इंटरप्राइजेज के मयंक अग्रवाल, जया पायल के तरुन मित्तल, एसटीसी इंडस्ट्रीज के रोहित सिंघल, बालाजी आर्नामेंटस के नितिन किशोर, एमएच सिल्वर के मुकेश अग्रवाल ने पायल बनाने के लिए 136 किलो कच्ची चांदी दी थी। इसकी कीमत करीब 80 लाख है। 28 मई को पायल तैयार कर वापस करनी थी लेकिन पायल ज्वैलर्स को नहीं मिली। उन्होंने फोन किया तो फोन बंद था, कारखाने पर जाकर देखा तो ताला लटका हुआ था और कारखाना मालिक सुहेलुददीन अने भाई जोएब उर्फ बिन्नी, अजीम, उमेर, पिता हसीनउददीन सहित अन्य परिजनों के साथ फरार हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
जब पायल कारखाना मालिक का कोई पता नहीं चला तो सराफ डीसीपी सिटी से मिले, इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तलाा शुरू कर दी है।