Agra News: People spitting in public places in Agra being made ‘Mr Piku’…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सड़क पर थूकने और पेशाब करने पर रोक. पकड़े जाने पर ‘मिस्टर पीकू’ बनाकर सरेआम बेइज्जती. इतने रुपये का भारी भरकम चालान भी..
आगरा में सड़कों पर थूकने वालों को मिस्टर पीकू बनाया जा रहा है. नगर निगम द्वारा ऐसे लोगों को पकड़कर उन्हें इस उपाधि से न सिर्फ नवाजा जा रहा है, बल्कि उनकी फोटो को विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर भी पब्लिश किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी तम्बाकू खाकर सड़क पर इधर—उधर थूक देते हैं तो इस आदत को बदल दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा. नगर निगम की ओर से सड़क पर थूकने और सार्वजनिक स्थलों पर पेशाब करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.

आगरा में हाल ही में हुए जी20 आयोजन को लेकर शहर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए शासन से भी निर्देश जारी हुए हैं. इस आदेश के तहत नगर निगम द्वारा लोगों से सड़क पर यानी सार्वजनिक स्थलों पर थूकने और पेशाब करने पर रोक लगाई गई है. हर वार्ड में इसका अभियान भी चलाया जा रहा है और थूकने वालों को मिस्टर पीकू का पोस्टर थमाकर उनके फोटो भी खींचे जा रहे हैं. यही नहीं ऐसे लोगों से 250 रुपये का भारी भरकम जुर्माना भी वसूला जा रहा है और उन्हें चालान की स्लिप भी दी जा रही है.
कूड़ा फेंकने पर भी जुर्माना
शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए नगर निगम की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर इधर—उधर कूड़ा फेंकने वालों के भी चालान काटे जा रहे हैं. ऐसा करने वालों से भी 250 रुपये चालान के वसूले जा रहे हैं.
