Agra News : Petrol Pump Owner molested woman send to jail #agra
आगराीक्स ….आगरा में पेट्रोल पंप संचालक ने युवती का रेप करने के बाद पति को वीडियो और फोट भेजकर ब्लैकमेल किया। पति ने साथ दिया युवती ने हिम्मत दिखाई, पेट्रोल पंप संचालक को जेल।

पुलिस आयुक्त डॉ.प्रीतिंदर सिंह के पास पहुंची युवती ने आरोप लगाए कि टिवन टावन ताजगंज निवासी पेट्रोल पंप संचालक पवन वर्मा चार साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। दो साल पहले उसकी शादी हो गई तो वीडियो और फोटो उसके पति को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। युवती उसके बुलाने पर नहीं गई तो पति को वीडियो और फोटो भेज दिया। इस मामले की जांच कराई गई, सुबूत मिलने के बाद पेट्रोल पंप संचालक पवन वर्मा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया।
पति ने भी दिया साथ
युवती का आरोप है कि पवन वर्मा का पहले फतेहाबाद रोड पर होटल था, होटल में युवती की बड़ी बहन काम करती थी और पवन वर्मा का उसके घर पर आना जाना था। युवती जब नाबालिक थी तब पवन वर्मा ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप किया और अश्लील वीडियो और फोटो ले लिए। इसके बाद उसका शारीरिक शोषण करने लगा। युवती के पति को भी वीडियो और फोटो भेज दिया। पति ने युवती का साथ दिया, युवती को अपने साथ लेकर पुलिस आयुक्त के पास पहुंचा, इसके बाद कार्रवाई की गई।
शादीशुदा है पेट्रोल पंप संचालक
पुलिस जांच में सामने आया है कि पेट्रोल पंप संचालक पवन वर्मा शादीशुदा है और दो बेटियां हैं। पीड़ित युवती ने अपनी बड़ी बहन को भी आरोपित किया है।