Agra News : Woman complaint, Husband beat up on Honey moon #agra
आगरालीक्स ….आगरा की युवती हनीमून पर पति का होटल में छोड़कर चली आई थी, इस मामले में आया नया मोड़।

आगरा की सदर क्षेत्र की युवती की 28 नवंबर 2022 को बिचौलिए के माध्यम से अलीगढ़ निवासी युवक से शादी हुई, बताया गया कि युवक सरकारी नौकरी करता है। नौ दिसंबर को युवक उसे अपने साथ हनीमून पर ऋ़षिकेश लेकर गया, वहां होटल से युवती चली आई। युवक ने युवती पर लुटेरी दुल्हन का आरोप लगाया कहा कि वह होटल से ज्वैलरी लेकर भाग गई। अलीगढ़ पुलिस में शिकायत करने के बाद सोशल मीडिया पर युवती का फोटो डालकर लिख दिया कि यह लुटेरी दुल्हन है।
पीजी में रह रही युवती ने लगाए युवक पर गंभीर आरोप
युवती होटल से आने के बाद दिल्ली में पीजी में रह रही है, वह पुलिस आयुक्त से मिली और आरोप लगाए कि युवक सरकारी नौकरी करता है यह बताया गया था लेकिन यह झूठ निकला। वह ठीक से बोल भी नहीं पाता है। हनीमून पर होटल में वह किसी से फोन पर कह रहा था कि वह उसे मार देगा, उसके साथ हनीमून पर मारपीट भी की इसलिए वह उसे छोड़कर चली जाई, अब युवक उसे लुटेरी दुल्हन बताकर बदनाम कर रहा है। युवती की शिकायत अलीगढ़ पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए दी जाएगी।