First Test: Indian batsmen failed against Australia too, team was
Agra News : Pharma Company MR Falls from 3rd Floor of Hotel Haward Park Plaza, Died #agra
आगरालीक्स ….आगरा में इंडिको रेमेडीज के एमआर की होटल हवार्ड पार्क प्लाजा में तीसरे मंजिल से गिरकर मौत के मामले में सीसीटीवी की भी पुलिस ने जांच की। मगर, हादसे के समय का कोई सीसीटीवी नहीं मिला है।
आगरा के होटल हवार्ड पार्क प्लाजा, ताजगंज में दो दिन के लिए इंडिको रेमेडीज द्वारा 18 कमरे बुक किए गए। इन कमरों को कंपनी का टार्गेट पूरा करने वाले एमआर और परिजनों को आगरा घुमाने के लिए बुक किया गया। रविवार को एमआर होटल पहुंचे, थाना ताजगंज प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय के अनुसार, गणेशपुर, बाराबंकी निवासी 26 साल के राजकुमार यादव पत्नी प्रतिमा और तीन वर्ष की बच्चे के साथ होटल की तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 319 में ठहरे थे। इसी मंजिल पर पार्टी चली, रात 11.30 बजे साथी एमआर साहिल एमआर राजकुमार यादव को उनके कमरे पर छोड़ गए।
दोस्तों से मिलने के लिए चले गए राजकुमार
राजकुमार यादव की पत्नी प्रतिमा ने पुलिस को बताया कि करीब एक घंटे बाद राजकुमार यादव अपने दोस्तों से मिलने की बात कहकर चले गए। उन्होंने एक घंटे बाद फोन किया, राजकुमार ने बताया कि वह दोस्तों के साथ है।
सुबह 6.30 बजे स्वीमिंग पूल के पास मिला शव
पुलिस को प्रतिमा ने बताया कि फोन पर बात होने के बाद वह सो गईं, सुबह 6.30 बजे सफाई कर्मचारी स्वीमिंग पूल की तरफ गए वहां खून से लथपथ राजकुमार यादव पड़े हुए थे। उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सीसीटीवी की भी जांच की लेकिन वारदात के समय का कोई फुटेज नहीं मिला है। पुलिस प्रथमद्रष्टया छत से गिरने से मौत होना मान रही है।