Agra News: Devki Vasudev’s marriage and Shri Krishna’s birth took
Agra News: PhD entrance exam will be held under NEP in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पीएचडी प्रवेश परीक्षा जुलाई में होंगी. इस बार एनईपी के तहत होगी परीक्षा. जानें क्या—क्या लिए गए निर्णय
आज बुधवार को कुलपति प्रो आशु रानी की अध्यक्षता में पीएचडी कोर्स वर्क के सभी 14 केंद्रों के समस्त 28 समन्वयकों की बैठक हुई, जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। समन्वयकों से कोर्स वर्क में छात्रों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई, जिससे इन्हें आने वाले सत्र में दूर किया जा सके। आगामी प्रवेश परीक्षा की समय सारणी आदि के बारे में चर्चा की गई तथा तय किया गया कि माह जुलाई 2023 तक पीएचडी कोर्स वर्क हेतु प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित कर ली जाए। शोध निर्देशकों हेतु आवेदन पत्र माह जून प्रथम सप्ताह तक विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाने हेतु सहमति हुई।
अग्रिम पीएचडी प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन ई पी) के निर्देशों के तहत कराए जाने हेतु सहमति हुई।
बैठक में कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह एवं अधिष्ठाता शोध प्रो विनीता सिंह द्वारा आगामी पीएचडी प्रवेश परीक्षा से संबंधित मुद्दों पर सभी समन्वयकों के साथ चर्चा की गई। बैठक में प्रोफ सुगम आनंद, प्रोफ संजीव कुमार, प्रोफ यू सी शर्मा, प्रोफ शरद उपाध्याय, प्रोफ मोहम्मद अरशद, प्रोफ संतोष बिहारी शर्मा, प्रोफ अनिल गुप्ता, प्रोफ यू एन शुक्ला, प्रोफ प्रदीप श्रीधर, प्रोफ वी के सारस्वत, प्रोफ मनोज उपाध्याय, प्रोफ अचला कक्कड़, प्रोफ अर्चना सिंह, प्रोफ बी डी शुक्ला, डॉ राजीव वर्मा, डॉ. राजेश कुशवाहा, डॉ संघमित्रा गौतम एवं डॉ नीलम यादव द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए।