Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti of Agra performed
Agra News: Players of this school of Agra won 7 medals including 5 gold in powerlifting…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के इस स्कूल के खिलाड़ियों ने पावरलिफ्टिंग में जीते 5 गोल्ड सहित 7 मेडल. सहारनपुर में हुई प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन से छाए
उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों के छात्र सिर्फ पढ़ने में ही नहीं बल्कि खेलकूद में भी आगे हैं। सहारनपुर में हुई दो दिवसीय उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में यह बात छात्रों ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दी। प्रतियोगिता में सर्वोदय विद्यालय इटौरा, जनपद आगरा के छात्रों ने 7 पदक अपने नाम किये।
उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा दिनांक 14 और 15 अगस्त को जनपद सहारनपुर में उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर के अलग-अलग जनपदों से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। लेकिन प्रतियोगिता में आगरा के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय इटोरा आगरा के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा।
विद्यालय में पावर लिफ्टिंग के कोच हरीश धारिया हैं जिनकी अगुवाई में बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया स्वयं कोच हरीश धारिया ने भी प्रतियोगिता में प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। हरीश धारिया विद्यालय में ही खिलाड़ियों को पावर लिफ्टिंग का प्रशिक्षण देते हैं। सर्वोदय विद्यालय इटौरा जनपद आगरा की इस उपलब्धि पर समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों और उनके कोच को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।
इन छात्रों को मिले पदक
1-दीपेश धनगर-कक्षा 12- गोल्ड
2-रमन राजोरिया-कक्षा 10- गोल्ड
3-प्रशांत कुमार-कक्षा 11- गोल्ड
4-कन्हैया- कक्षा 10–सिल्वर
5-सुमित कुमार- कक्षा10- गोल्ड
6-अंकुश कुमार-कक्षा -11- ब्रांज
7-हरीश चन्द्र धारिया (कोच ) गोल्ड।