Agra News: 80 meritorious students honored in Agra…#agranews
Agra News: On Independence Day, doctors of Agra took a pledge to eradicate social evils…#agranews
आगरालीक्स…स्वतंत्रता दिवस पर आगरा के डॉक्टरों ने लिया सामाजिक बुराइयों का सर्वनाश करने का संकल्प…
78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आगरा गैस्ट्रो लिवर सेंटर और केपी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के साथ केपी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक कामता प्रसाद अग्रवाल ने समाज में व्याप्त बुराईयों, भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा विशेष मौका है जब हम सामाजिक बुराईयों का सर्वनाश करने के लिए संकल्पित हो सकते हैं। आगरा गैस्ट्रो लिवर सेंटर के डॉ. समीर तनेजा, डॉ. दिनेश गर्ग, डॉ. विनीत चौहान और डॉ. पंकज कौशिक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस कोई घटना नहीं है। यह हमेशा एक नई शुरूआत की याद दिलाता है। यह मौका है जब हम अपने भीतर झांकें और अपनी स्वतंत्रता के वास्तविक अर्थ को समझें।
इस विशेष अवसर पर समूचे संस्थान को रंग—बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया और परिसर देश भक्ति गीतों से गुंजायमान हुआ। चिकित्सकों ने एक—दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और स्टाफ के बीच मिष्ठान वितरण हुआ। इस अवसर पर केपी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक अक्षत अग्रवाल, सीईओ कुनाल सिंघल, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ. हेमंत गोयल, डॉ. नितिन गर्ग, डॉ. भुवनेश शर्मा, डॉ. अनुभव अग्रवाल, डॉ. दीपक कुमार, इंजी. उमेश शर्मा, डॉ. कुंचित तनेजा, डॉ. ऋतु गर्ग, डॉ. नूपुर कौशिक आदि उपस्थित थे।