Hariyali Teej 2023: Three yogas are being made on Hariyali Teej. Know auspicious time and importance…#agranews
आगरालीक्स…हरियाली तीज 19 अगस्त को. मंदिरों में भगवान को झुलाया जाएगा झूला. तीज पर बन रहे तीन योग. जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व
मंदिरों में सजेंगे झूले और फूल बंगले
सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। इस बार यह 19 अगस्त को यह पर्व मनेगा। इस दिन मंदिरों में भगवान बांके बिहारीलाल को झूला झुलाया जाएगा। फूल बंगले सजाए जाएंगे।

सिद्ध, साध्य, रवि योग के साथ उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र
हरियाली तीज को मधुश्रवा तृतीया या छोटी तीज के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार हरियाली तीज पर सुबह से लेकर रात 09:19 तक सिद्ध योग रहेगा। इसके बाद साध्य योग बनेगा, जो कि अगले दिन सुबह तक रहेगा। रवि योग देर रात एक बजकर 47 मिनट से शुरू होगा और अगले दिन 20 अगस्त को सुबह 5:53 पर खत्म होगा।इसके अलावा इस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है, जो सुबह से लेकर देर रात 01:47 तक है।
पति की दीर्घायु को शिव-गौरी की पूजा अर्चना
ज्योतिषाचार्य पं. हृदयरंजन शर्मा ने बताया कि महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए हरे रंग की साड़ी, हरी चूडिय़ां आदि पहनकर शिव-गौरी की पूजा अर्चना करेंगी। इस बार की हरियाली तीज को बहुत खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन तीन शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में यह व्रत रख कर पूजा करने से लाभ मिलेगा।