आगरालीक्स …आगरा के होटल से पकड़े गए बंटी और बबली, अमेजन में नौकरी दिलवाने के लिए होटल में लेते थे इंटरव्यू, 1.26 लाख रुपये लेने का आरोप।
आगरा के दयालबाग निवासी सूर्यांश गहलोत, कमला नगर निवासी अभय अग्रवाल और राजपुर चुंगी निवासी राजकुमार पाराशर ने पुलिस को बताया कि मध्य प्रदेश के रहने वाले दीपक और पलक ने आनलाइन नंबर निकालकर उनसे संपर्क किया। कहा कि ई कॉमर्स कंपनी में नौकरी लगवा देंगे और 35 हजार रुपये प्रतिमाह तनख्वाह मिलेगी।
नौकरी लगवाने के लिए लेते रहे रुपये, बता दिया फेल
आरोप है कि नौकरी लगवाने के लिए दीपक और पलक ने उनसे पैसे लिए, इसके बाद इंटरव्यू कराया। कह दिया कि इंटरव्यू में फेल हो गए हैं इसलिए नौकरी नहीं लग पाएगी। आरोप है कि इन दोनों ने सूर्यांश से 26 जुलाई तक 55 हजार रुपये, आयुष से 25 अगस्त तक 35 हजार रुपये और अभय से 36 हजार रुपये लिए। लेकिन नौकरी नहीं लगी।
होटल से पुलिस ने पकड़े दीपक और पलक
रविवार को दीपक और पलक ताजगंज के एक होटल में आए थे, पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने दीपक और पलक को अरेस्ट कर लिया। थाना प्रभारी ताजगंज देवेंद्र शंकर पांडेय का कहना है कि आरोपी दीपक और पलक की कंसल्टेंसी है लेकिन उसका कोई पंजीकरण नहीं है। बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलवाने का आश्वासन देते हैं, इसके लिए कंपनी में आवेदन कराते हैं और इंटरव्यू में मदद करते हैं, होटल में आकर पैसे लेते हैं।