आगरालीक्स…जान न पहचान और आ गए कोर्ट में जमानत देने. पुलिस ने पैसे लेकर जमानत देने आए छह फर्जी जमानतदारों को किया अरेस्ट, बोले—अब जमानत कौन कराएगा…
आगरा में पुलिस ने पैसे लेकर जमानत देने आए छह फर्जी जमानतदारों को अरेस्ट किया है. एसीपी कोर्ट में जिन आरोपियों के लिए ये लोग जमानत देने के लिए आए थे, उनसे इनकी कोई भी जान पहचान नहीं थी. पुलिस पूछताछ में खुलासा होने पर इन सभी को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. अब फर्जी जमानतदारों का कहना है कि पता नहीं हमारी जमानत देने कौन आएगा.
ये है मामला
पुलिस ने हींग की मंडी कोतवाली में रहने वाले गिर्राज, विकास और शिव को शांतिभंग में पाबंद किया था. एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि कोतवाली और नाई की मंडी थाने से आरोपी उनकी कोर्ट में आए थे. शांतिभंग के आरोपियों को दो जमानतियों की जमानत पर छोड़ा जाता है. जमानत देने वाला कोई जान पहचान वाला ही होता है ताकि जरूरत पड़ने पर बता सकें कि आरोपी कहां मिलेगा. लेकिन शांतिभंग के आरोपी गिर्राज, विकास और शिवम के जमानतदार पैसे लेकर जमानत देने के लिए आए थे. पूछताछ में इसका खुलासा होने पर इन सभी को अरेस्ट कर लिया गया है. ये सभी फतेहाबाद के रहने वाले हैं. सभी के खिलाफ थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ये हैं फर्जी जमानतदारों के नाम
कोमल सिंह, जीतेंद्र, रमेंशचंद्र, जय कुमार, मनोज कुमार, अनिल सिंह