Entry of heavy vehicles closed in Delhi from 10 o’clock tonight, small vehicle drivers may also be troubled, advisory issued
नईदिल्लीलीक्स…दिल्ली में आज रात 10 बजे से भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश बंद। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर 15 घंटे तक रहेगा प्रतिबंध। छोटे वाहन भी लेकर निकलने से बचें

गणतंत्र दिवस की तैयारियाः सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे खुलेंगे रास्ते
गणतंत्र दिवस की परेड की तैयारियों को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें पहले चरण में भारी वाहनों को प्रवेश दिल्ली में रविवार रात 10 बजे से बंद होगा, इसे सोमवार को डेढ़ बजे दोपहर में खोला जाएगा।
25 जनवरी को भी इसी तरह से भारी वाहन बंद
इसी तरह 25 जनवरी की रात को भारी वाहनों का प्रवेश बंद होगा गणतंत्र दिवस पर डेढ़ बजे खुलेगा। इस दौरान दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। यह वाहन केएमपी से होकर निकलेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने अपील जारी किया है कि इस दौरान वाहन निकालने से लोग बचें।
पुलिस आयुक्त सुरक्षा प्रबंधों का करेंगे निरीक्षण
गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस आयुक्त कला रामचन्द्रन ने सुरक्षा प्रबंधों पर तैनात किए गए पुलिस बल का निरीक्षण उच्च अधिकारियों व थाना प्रबंधकों की ओर से समय-समय पर किया जाएगा।