Agra News: Police caught ganja worth one crore rupees in Agra, three arrested…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक करोड़ का गांजा पकड़ा गया. तीन पकड़े गए लेकिन ये गांजा कहां से आया और कहां सप्लाई होना था, इसका पता नहीं चल सका. पुलिस जुटा रही जानकारी
आगराके थाना एत्माद्दौल क्षेत्र के सर्विस रोड स्थित मंडी समिति के पास से पुलिस ने एक अजहाते से एक करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा है. इतनी बड़ी मात्रा में यह गांजा ट्रक से यहां लाया गया था. पुलिस ने तीन को अरेस्ट किया है जबकि दो भाग निकले हैं. पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक ये नहीं पता चल सका है कि यह गांजा कहां से आया था और कहां सप्लाई होना है. पकड़े गए लोगों से पुलिस को कुछ जानकारी तो मिली है लेकिन जो लोग भाग गए हैं वो गांजा मंगवाने वाले हैं. पुलिस इसके बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है.

बुधवार रात को सर्विस रोड पर मंडी समिति के पास से पुलिस ने एक अहाते से नशे के पदार्थ की खेप बरामद की है. पुलिस ने जब यहां छापा मारा तो यहां यहां पर एक ट्रक से गांजा उतारा जा रहा था. पुलिस ने यहां से तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जबकि दो मौके से भाग निकले. पकड़े गए आरोपियों के नाम सत्यभान सिसौदिया निवासी नगला महराम खंदौली, अरुण पाल निवासी अमित विहार कॉलोनी और तरुण निवासी माखन विहार कॉलोनी खंदौली हैं. पुलिस ने यहां से 662 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है और इसकी कीमत एक करोड़ रूपये है.
पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि टेढ़ी बगिया का रहने वाला हेमू पंडित और प्रवेश गांजा की सपलाई का काम करते हैं और यह अहाता भी इन्हीं का है. तीनों आरोपी ट्रैक में आए गांजे के पैकेट को उतारने और उनकी सुरक्षा का काम करते हैं. रात में इनकी ड्यूटी रहती है जबकि दिन में और किसी की. जिन वहानों से गांजा आता है उनकी नंबर प्लेट बदल दी जाती है.