Agra News: Police caught nine miscreants of Ajmer gang, theft revealed…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में व्यापारी के घर हुई एक करोड़ की चोरी का बड़ा खुलासा. पुलिस ने गैंग के नौ आरोपी किए अरेस्ट. इस गैंग ने दिया था वारदात को अंजाम. ऐसे आए पकड़ में सभी…
आगरा पुलिस ने थाना जगदीशपुरा स्थित जयपुर हाउस कॉलोनी में व्यापारी नितिन अग्रवाल के घर हुई एक करोड़ रुपये की नकदी और जेवरात की चोरी का आज खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल गैंग के नो बदमाशों को अरेस्ट किया है. जिस गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है वह गैंग अजमेर का है और उसने यहां आकर रैकी करने के बाद इस बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
ये हैं पकड़े गए बदमाशों के नाम
राजू
विनोद
रामफल
प्रभुलाल
जयनारायण
शंकर
नरेंद्र अग्रवाल
अशोक
विक्रांत
ऐसे आए पकड़ में
बुधवार रात को थाना पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सेंट्रल पार्क के बराबर से जो रास्ता शनिदेव मंदिर की ओर जाता है उसके बराबर में ईंट की मंडी का ग्राउंड है, वहां पर कुछ व्यक्ति आपस में पहले की चोरियों में मिले रुपयों व माल का हिस्सा बांट कर रहे हैं. तथा किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बैठै हए हैं. इस पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची. यहां ईंट के टीले की आड़ लेकर सात व्यक्ति बैठे हुए थे और चोरी से संबंधित बात कर रहे थे. पुलिस ने चारों ओर से घेरकर इन सातों को अरेस्ट कर लिया. तलाशी लेने परइ नके पास से एक तमंचा व जेवरात बरामद हुए. पुलिस ने इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दो व्यक्ति सामने से आ रहे हैं उनके नाम विक्रांत व नरेंद्र हैं. इस पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि अप्रैल में जयपुर हाउस के पीछे बने दो मंजिला मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पकड़े गए बदमाशों के पास से 500 ग्राम सोना के आभूषण और कैश बरामद हुआ है.