Agra News: BJP staged protest in Agra against Congress corruption…#agranews
Agra News: Police caught sex racket running in guest house, four arrested including two girls…#agranews
आगरालीक्स…गेस्ट हाउस संचालक चला रहा था सेक्स रैकेट. कस्टमर्स को फोटो दिखाकर आन डिमांड मंगाता था कॉलगर्ल. लेता था इतने रुपये. चार अरेस्ट
आगरा रीजन के टूंडला में पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में चल रहे सैक्स रैकेट को पकड़ा है. पुलिस को गेस्ट हाउस के कमरों में से दो युवतियां और दो युवक अरेस्ट किए गए हैं. दो युवक मौके से भाग निकले. होटल संचालक ने वेश्यावृत्ति के लिए कालगर्ल दिल्ली और पश्चिम बंगाल से बुलाई थीं.

सीओ अनिवेश कुमार के अनुसार शुक्रवार रात एटा रोड स्थित राधाकृष्ण गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने यहां छापामार कार्रवाई की. पुलिस को यहां बंद कमरों में दो युवती और दो युवक मिले. इसके अलावा कमरे में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से गेस्ट हाउस संचालक अनंत अग्रवाल निवासी शिव नगर टूंडला, पंकज कुमार निवासी गांव उसायनी व दो युवतियां एक दिल्ली की रहने वाली और एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली को पकडा है. दो युवक सुनील चौधीर निवासी कच्चा टूंडला ओर लाला निवासी फिरोजाबाद फरार हो गए हैं.
पुलिस के अनुसार गेस्ट हाउस संचालक मोबाइल पर फोटो भेजकर कालगर्ल की बुकिंग करता था. एक ग्राहक से ढाई हजार रुपये लिए जाते थे. इसमें से लड़की को एक हजार रुपये दिए जाते थे और उसे एक रात में कई ग्राहकों के पास भेजा जाता था. इसके अलावा कमरे का किराया अलग से वसूल किया जाता था. एक एक घंटे के लिए 500 रुपये में किराए पर कमरा दिया जा रहा था.