Agra News: Candidates found appearing in the ongoing B.Ed examination in Agra without admit card. Higher education minister inspected found shocking situation…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में चल रही बीएड परीक्षा में बिना प्रवेश पत्र के ही परीक्षा देते मिले अभ्यर्थी. उच्च शिक्षामंत्री ने निरीक्षण किया तो मिली चौंकाने वाली स्थिति
उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद, आगरा में आयोजित की जा रही बीएड परीक्षा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कक्षाओं में परीक्षा दे रहे कई अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो अनुपस्थित पायी गयी एवं कुछ अभ्यर्थी बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा देते हुए पाये गये। एक अभ्यर्थी नकल करते हुए पकड़ा गया जिसे यूएफएम में पंजीकृत करा दिया गया। महाविद्यालय के परिसर में अभिभावक एवं अवांछनीय तत्व उपस्थित थे जिससे परीक्षा की सुचितापूर्ण गरिमा एवं महाविद्यालय का अनुशासनात्मक वातावरण दूषित पाया गया।

महाविद्यालय के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम प्राचार्य के कक्ष में था एवं प्राचार्य अपने कक्ष को लॉक करके महाविद्यालय से गायब थी, जिससे कंट्रोल रूम मॉनीटर का अवलोकन नहीं किया जा सका। इसके साथ-साथ महाविद्यालय के कंट्रोल रूम का लिंक विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से नहीं था, जिस पर मा0 मंत्री जी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। इन सभी अनियमित्ताओं से प्रतीत होता है कि महाविद्यालय छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने हेतु प्रवेश के दौरान उनका निरीक्षण नही किया जाता है न ही सुचितापूर्ण परीक्षा सम्पादन की गरिमा हेतु सार्थक प्रयास किया जाता है। मा0 मंत्री जी द्वारा अभ्यर्थियों के अभिभावक एवं अवांछनीय तत्वों को तत्काल महाविद्यालय के परिसर से बाहर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा इस संदर्भ में विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी की तत्काल बैठक आहुत करने हेतु निर्देशित किया गया तथा क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया है कि तत्काल प्राचार्य एवं सम्बन्धित परीक्षा प्रभारी का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करे।

मंत्री द्वारा परीक्षा नियन्त्रक को आदेशित किया गया है कि आगामी बीएड परीक्षाओं का संचालन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद में विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त आर्ब्जवर की देखरेख में सम्पादित किया जायेगा तथा तत्काल महाविद्यालय को विश्वविद्यालय कंट्रोल रूम से लिंक कर परीक्षाओं की देखरेख सुचिता एवं अनुशासनात्मक वातावरण में सम्पादित किया जाना सुनिश्चित किया जाये।