Agra News: Police caught three criminals committing cyber fraud…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पुलिस ने तीन बदमाश पकड़े. इनके पास से 6 अलग—अलग व्यक्तियों के एटीएम कार्ड और 98 एक्टिवेट सिम मिली हैं. करते थे ये काम
आगरा की थाना शाहगंज पुलिस ने तीन ऐसे शातिरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो कि लोगों से उनके पासवर्ड और ओटी पूछकर उनके खातों से रकम निकाल लेते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से एटीएम कार्ड, सिम कार्ड सहित अन्य कई सामान बरामद किया है.
थाना शाहगंज पुलिस चेकिंग कर रही थी कि तभी सूचना मिली कि बाइक पर तीन युवक जा रहे हैं.. इस पर पुलिस ने निशानदेही पर तीनों युवकों को अरेेस्ट कर लिया. ये लोग लोहामंडी से शाहगंज की तरफ जा रहे थे. तीनों की चेकिंग की गई तो इनके पास अलग अलग व्यक्तियों के एटीएम कार्ड मिले. जब सख्त पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि वह शानू नाम के व्यक्ति के लिए काम करते हैं. हम लोग पैसों का लालच देकर लोगों से उनके खाते खुलवाते हैं और इन फर्जी सिम केक माध्यम से शातिर सीधे लोगों से बात करे अपने आप को बिजलीकर्मी, बैंककर्मी आदि बताकर धोखे से उनका पासवर्ड व ओटीपी पूछ लिया करते थे. इसके बाद लोगों के बैंक एकाउंट से पैसे निकाल लिया करते थे. शानू लोगों से धोखाधड़ी करके नैट बैंकिंग के जरिए पैसा ट्रांसफर कराता है.
पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम
शहबाज उर्फ बंटू पुत्र रियाज मोहम्मद निवासी मोहल्ला सराय थाना फतेहपुर सीकरी, वर्तमान निवासी कमाल खा नरीपुरा थाना शाहगंज
आदि पुत्र शहीद निवासी नई बस्ती कटघर ईदगाह थाना रकाबगंज
संजीव त्यागी पुत्र रामवीर निवासी रघुपुरा थाना इरादतनगर हैं.
पुलिस ने इनके पास से 6 एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड और 98 सिम कार्ड एक्टीवेट, एक बाइक बरामद की है.