आगरालीक्स…आगरा की पॉश् कॉलोनियों से बाइक चोरी करने वाले दो वाहन चोर पुलिस ने पकड़े. 31 दिसंबर और एक जनवरी को भी हुई थी बाइक चोरी…चोरों से 4 बाइकें बरामद
आगरा की थाना कमलानगर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की चार बाइकें भी बरामद की हैं. ये लोग शहर के पॉश् कॉलोनियों में बाइक चोरी करते थे. पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
पलिस ने बताया कि कमला नगर में 31 दिसंबर को घर के बाहर से स्पलैंडर बाइक चोरी हुई थी. इसके बाद 1 जनवरी को भी बाइक चोरी की तहरीर मिली थी. गुरुवार रात को पुलिस वाहन की चेकिंग कर रही थी कि तभी दो युवक आते हुए दिखाई दिए. शक होने पर पूछताछ की तो इनके पास जो बाइक थी वो चोरी की मिली. कड़ी पूछताछ में तीन अन्य चोरी की बाइकें भी खंडहर बने एक मकान के अंदर से पुलिस ने बरामद की हैं. पकड़े गए वाहन चोरों के नाम संजू और बलवीर हैं. ये दोनों मनिया के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.