Agra News: Police encounter with miscreants in Agra, two arrested…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में व्यापारी को लूटने जा रहे थे बदमाश. ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस से हो गई मुठभेड़. फायरिंग में एक बदमाश घायल
आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र में पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस से ट्रांसपोर्ट नगर में हुई इस मुठभेड़ में जब बदमाशों को लगा कि वह पुलिस से घिर गए हैं तो उन्होंने फायरिंग करना शुरू कर दी. इस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला. इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, वहीं दूसरे बदमाश ने खुद ही सरेंडर कर दिया. पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लिया है. घायल बदमाश को एसएन में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार ये बदमाश हथियारों के बदल पर सदर क्षेत्र में एक व्यापारी को लूटने के इरादे से ट्रांसपोर्ट नगर से निकलकर जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को अरेस्ट कर लिया. घायल बदमाश का नाम प्रमोद पुत्र रामबाबू निवासी लखनपुर थाना सिकंदरा और उसके साथी का नाम सुरेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी प्रकाश नगर थाना शाहगंज है. पुलिस के अनुसार प्रमोद के खिलाफ लूट, चोरी और डकैती के लगभग 30 मामले दर्ज हैं.