Agra News : Missionary & Convent School student fail, Parents complaint to DM Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा के सेंट पीटर्स काॅलेज, सुमित राहुल सहित मिशनरी और कान्वेंट स्कूलों में कक्षा आठ तक के छात्र फेल, क्लास रिपीट करने और नाम कटवाने का दबाव, डीएम से मिले अभिभावक। उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

आगरा के मिशनरी और कान्वेंट स्कूलों में एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो गया है। स्कूलों ने कक्षा एक से आठ तक के छात्र जो फेल हो गए हैं उन्हें नई कक्षा में प्रमोट नहीं किया है। छात्रों से कहा जा रहा है कि उसी क्लास में दोबारा पढ़े। वहीं, जो छात्र उसी क्लास में पढ़ना नहीं चाहते हैं उनसे नाम कटवाने के लिए कहा जा रहा है। इससे अभिभावक परेशान हैं।
सेंट पीटर्स काॅलेज के छात्रों के अभिभावक डीएम से मिले
इस मामले में सोमवार को सेंट पीटर्स काॅलेज के छात्रों के अभिभावक पापा संस्था के पदाधिकारियों के साथ डीएम नवनीत सिंह चहल से मिला। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन छात्रों की माक्र्सशीट नहीं दे रहा है, यह कहा जा रहा है कि आप अपने बच्चे की टीसी ले लीजिए, पास की टीसी दे दी जाएगी। किसी दूसरे स्कूल में बच्चे का प्रवेश दिलवा दें। टीम पापा का कहना है कि उनके पास सेंट पीटर्स काॅलेज के कक्षा एक से आठवीं तक के 19 छात्रों के अभिभावकों ने संपर्क किया है जिनके बच्चे फेल कर दिए गए हैं। सबसे ज्यादा बच्चे कक्षा छह के हैं जिन्हें फेल किया गया है।