Crime News: Married woman’s hair cut for dowry, case filed…#etahnews
आगरालीक्स…बर्बरता और बेशर्मी की हद. दहेज के लिए विवाहिता का सिर मुंडवा दिया. सास ने पकड़ा और पति ने काट दिए बाल..मुकदमा दर्ज
यूपी में विवाहिता के साथ बेशर्मी ओर बर्बरता की हदें पार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता के सिर के बाल काट दिए क्योंकि वह दहेज में दो लाख रुपये नहीं लाई थी. इतना ही नहीं विवाहिता को कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया. बेटी के साथ बर्बरता का यह मामला जब मायके वालों को किसी तरह पता लगा तो वो बेटी के ससुराल पहुंचे और वहां से उसे मुक्त कराकर लाए. आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ये है पूरा मामला
मामला थाना मलावन क्षेत्र का है. यहां गांव गढ़िया में रहने वाले एक परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को अतिरिक्त् दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने बुरी तरह से प्रताड़ित किया है. विवाहिता का सिर मुडवा दिया और उसको बंधक बनाकर रखा. विवाहिता की शादी 14 मई 2021 को जलेसर के गांव जमों में रहने वाले योगेश के साथ हुई थी. योगेश गुरुग्राम में एक कंपनी में काम करता है और बेटी को भी वहीं पर ले गया, वहीं पर सास और ननद भी रहती हैं.
आरोप है कि दामाद, सास कृष्णा देवी, ससुर नरेंद्र सिंह और ननद शोभा ने पांच अप्रैल को कमरे में बंधकर बनाकर उसको पीटा. सास ने बेटी के हाथ पकड़ लिए और बेटी के पति ने रेजर से उसके सिर के बाल काट दिए. बाद में बंधक बनाकर रखा गया. वहां के पड़ोसियों ने हमारे पास फोन किया जिसके बाद 7 अप्रैल को हम गुरुग्राम पहुंचे और बेटी को वहां से ले आए. थाना पुलिस का कहना है कि दहेज के लिए युवती को काफी प्रताड़ित किया गया है. रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.