आगरालीक्स…आगरा के आईएसबीटी से युवक के अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस..चौंकाने वाली इस घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश
आगरा के आईएसबीटी से पुलिस के पास युवक के अपहरण होने की सूचना पुलिस के पास पहुंची. इस पर थाना हरीपर्वत पुलिस, सर्विलांस और एसओजी ने संयुक्त रूप से आपरेशन चलाया तो अपहरण की यह कहानी झूठी निकली. युवक ने क्राइम पेट्रोल देखकर खुद के अपहरण की योजना बनाई और इसकी सूचना परिजनों को दे दी.
अपने अपहरण की सूचना देने वाले युवक का नाम आकाश है. वह कर्जा होने के चलते परेशान था. ऐसे में उसने क्राइम पेट्रोल देखकर खुद के अपहरण की योजना बनाई और आईएसबीटी से परिजनों को अपहरण होने की सूचना दी. पुलिस के पास यह मामला पहुंचा तो पुलिस ने अपहरण की इस झूठी कहानी का पर्दाफाश किया और आकाश को बरामद कर लिया. पुलिस ने युवक को हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी पुनावृत्ति न होने पाए. युवक का शांतिभंग मे ंचालान किया गया है. खुलासा करने वाली टीम में इंस्पेक्टर आलोक कुमार, एसआई केबल सिंह, एसआई मोहित कुमार, एसआई अंकुर मलिक, एसआई हरीश कुमार शामिल रहे.