Agra News: Police had an altercation with the young man, case registered…#agranews
आगरालीक्स…पुलिस ने पूछा अपराधी का पता. पता बताने के साथ पुलिसकर्मी की युवक के साथ हो गई लड़ाई. मारपीट. मुकदमा दर्ज
आगरा में अपराधी को ढूंढने गई पुलिस का पता पूछने पर एक युवक से विवाद हो गया. सिपाही का विवाद पूर्व पार्षद के बेटे के साथ हुआ है. सिपाही की आंख पर चोट लगी है. पुलिस ने पूर्व पार्षद, उसके बेटे और दामाद को हिरासत में लिया है. कइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इधर पूर्व पार्षद समर्थक मेयर हेमलता दिवाकर के आवास पर पहुंचे हैं और कार्रवाई की मांग की है.
घटना शनिवार रात की है. बोदला राहुल नगर में पूर्व पार्षद श्यामवीर रहते हैं. उनका 17 साल का बेटा बाहर घूम रहा था. इधर डीसीपी सिटी की एसओजी टीम यहां किसी जीतू नाम के अपराधी को ढूंढ रही थी. एसओजी टीम ने यहां घूम रहे पूर्व पार्षद के बेटे से पता पूछा, लेकिन किसी कारणवश इनमें बहस हो गई और बाद में मारपीट हो गई. इधर पूर्व पार्षद के बेटे के समर्थन में और लोग आ गए. पुलिस चौकी जाकर आरोपियों ने अभद्रता की. एक सिपाही की आंख केपास चोट आई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.