आगरालीक्स..Agra News : आगरा में रूफटॉप में छापा, मॉलिक्यूल रूफ टॉप में नशे की पार्टी करते मिले युवक और युवतियां, मैनेजर सहित 10 को पकड़ा।। ( Agra News : Police raid in Rooftop, Manager & 9 other caught#Agra)
आगरा के ताजगंज क्षेत्र में युवाओं को हुक्का पिलवाएं जा रहे हैं, नशा कराया जा रहा है। शनिवार रात 12 जे के बाद पुलिस ने मॉलिक्यूल एयरबार रूफ टॉप में छापा मारा। पुलिस ने युवक युवतियों से 10 हुक्के बरामद किए, नशा करने वाले पाइप भी, रूफटॉप में बड़ी संख्या में युवक और युवतियां थे। करीब 50 युवक और युवतियां रूफटॉप में थे।
मैनेजर सहित 10 पकड़े
पुलिस ने मैनेजर सुमित, कर्मचारी अंकित, अरुण, योगेश, प्रवी, आदित्य कुमार, राजा, सतीश, अर्जुन और आकाश को हिरासत में लिया है। रेस्टोरेंट में हुक्का प्रतिबंधित है इसलिए शांति भंग और बीमारी फैलाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आठ हुक्का बार पर मारे जा चुके हैं छापे
ताजगंज क्षेत्र में पुलिस हुक्का बार पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों में आठ हुक्का बार पर छापे मारे जा चुके हैं। हुक्का बार में युवक नशा करने के लिए पहुंच रहे हैं, हुक्का बार में हुक्का, पाइप और नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले फलेवर भी मिल रहे हैं।