आगरालीक्स… आगरा में एक युवक यमुना में कूदकर जान देने के लिए गया लेकिन लोकेशन से दूर बैठे भाई और पुलिसकर्मियों ने बचा ली उसकी जान…पढ़ें पूरी खबर
कर्ज से परेशान एक युवक जान देने के लिए यमुना में कूद गया लेकिन दूर बैठे उसके भाई ने लोकेशन की मदद से समय पर पुलिसकर्मियों को वहां पहुंचा दिया और पुलिसकर्मियों ने यमुना में डूब रहे युवक को बचा लिया. परिवार के लोगों ने जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया.
ये है पूरा मामला
गुरूवार रात करीब नौ बजे पुलिस को 112 नंबर पर एक सूचना मिली. फोन करने वाले ने बताया कि एक युवक दीपक कुमार यमुना में कूदने जा रहा है, उसको जल्दी से बचा लो. वह इस समय हाथी घाट पर है. यूपी 112 पर सूचना के बाद थाना छत्ता पुलिस को अवगत कराया गया. उस समय डिवीजन चौकी प्रभारी बेलनगंज में गश्त पर थे. कॉलर से जानकारी मिलने के बाद वे उप निरीक्षक मांगेराम, चौकी प्रभारी सुभाष बाजार थाना मंटोला और उपनिरीक्षक सुमित कुमार के साथ बाइक पर हाथीघाट पहुंच गए लेकिन यहां किसी के यमुना में कूदने की जानकारी नहीं मिली. इस पर उन्होंने कॉलर को फोन किया तो उसने बताया कि दीपक इस समय यमुना में ही है और उसकी लोकेशन भी मिल रही हे. इस पर दरोगा ने युवक की लोकेशन ली तो लोकेशन अंबेडकर पुल की आई.
पुलिसकर्मी तलाश करते हुए अंबेडकर पुल के नीचे पहुंचे तो वहां युवक का मोंबाइल और पर्स रखा हुआ था और यमुना में एक युवक डूब रहा था. पुलिसकर्मियों ने तुरंत यमुना में छलांग लगा दी और युवक को बचाकर बाहर निकाल ले आए. चौकी प्रभारी ने बताया कि दीपक सदर का रहने वाला है और प्राइवेट कंपनी में एकाउंटेट है. परिवार के लोगो ंने बताया कि उसक पर कर्जा हो गया है जिसके चलते वह परेशान चल रहा था और यमुना में कूदने के लिए गया लेकिन उसके भाई ने पुलिस को समय पर सूचना दे दी. युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.