आगरालीक्स…आगरा में पांच केंद्रों पर पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा हुई शुरू. 20 जून तक तीन पालियों में होगी परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पोलीटेकनिक) की कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा आगरा के पांच केंद्रों पर आज गुरुवार से शुरू हो गई। पहली पाली में प्रातः 8ः00 से 10ः30 बजे तक दोपहर 12ः00 से 2ः30 बजे तक द्वितीय एवं शाम 4ः00 बजे से 6ः30 बजे तक तृतीय पाली में परीक्षा आयोजित की गई।
इन केंद्रों पर हो रही परीक्षा
सीबीएस कॉलेज आफ मैनेजमेंट पोइया परीक्षा केंद्र पर 2549
न्यू शेरवुड पब्लिक इंटर कॉलेज नेहरू एन्क्लेव राजपुर चुंगी में 3667
एसपीएस इन्फोटेक पीलीपोखर में 3471
राजा एसपी सिंह डिग्री कॉलेज, इटौरा में 3471
आरएलआई इन्फोटेक रुनकता में 837 परीक्षार्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड कराई जाएगी. 17 जून को अवकाश रहेगा. 20 जून तक परीक्षा चलेगी.