Agra News: Possibility of strong storm with hailstorm in Agra. Weather may change…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी की संभावना. रात तक बदल सकता है मौसम. जानें आज दिन में कितना रहा तापमान..
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>आगरा में मौसम बदलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज रात तक आगरा सहित आसपास के जिलों फिरोजाबाद व मथुरा में ओलावृष्टि के साथ गंभीर तूफान आने की संभावना जताई है. इसे अलावा कल भी बारिश की संभावना जताई है.
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि अभी भी सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार कल बारिश की संभावना है लेकिन इसे बाद भीषण गर्मी के भी आसार हैं.
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 29/03/24) 39.1
Departure from Normal(oC) 4.0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 29/03/24) 23.0
Departure from Normal(oC) 5.0