Agra news: Potato prices at the lowest level in three years, reached Rs 10 per kg in retail, winter vegetable became cheaper
आगरालीक्स… आगरा में कोरोना के तीन साल बाद आलू के रेट धड़ाम। 10 रुपये किलो पर आया। टमाटर, प्याज समेत अन्य सब्जियों के दामों में भी सर्दियों में गिरावट।
नया आलू आने के बाद कीमतों में गिरावट

बाजार में नया आलू आने के बाद तीन साल में पहली बार कीमतों में इतनी गिरावट आई है। कोरोना के समय आलू की कीमत 50 रुपये किलो तक पहुंच गई थी। इसके बाद आलू के दाम दो साल तक 40 रुपये प्रति किलो के आसपास बने रहे। इस साल की शुरुआत से
मार्च की फसल में भी इतने रेट नहीं हुए थे कम
आलू की कीमतों में गिरावट का रुख शुरू हुआ।
मार्च में नई फसल आने पर रेट कुछ कम हुए लेकिन 20 से 25 रुपये किलो आलू के भाव बने रहे लेकिन अब नया आलू बाजार में आने पर 10 रुपये किलो फुटकर में मिल रहा है। थोक में रेट और कम बताए जा रहे हैं।
टमटार और प्याज के रेट हैं कम
सर्दियों में सब्जियों के रेटों में काफी कमी आई है। टमाटर के भाव भी 20 रुपये किलो पर आ गए हैं। प्याज के भाव भी इस बार कम है। कुछ दिन पहले प्याज थोड़ी खराब किस्म का आया था, जो महंगा भी था लेकिन अब बाजार में नई प्याज आ गई है, वह भी 20 से 25 रुपये किलो के भाव पर है। गाजर, मटर, बैंगन समेत अन्य सब्जियों के दामों में भी कमी का रुख रहा है।