आगरालीक्स…आगरा में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व. 27 नवंबर को आगरा के गुरुद्वारों में ये होंगे बड़े आयोजन
सिक्खों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी जिनका कि प्रकाश पर्व 27 नवम्बर को देश विदेश मे हर्षोल्लास से मनाया जायेगा । इसी कड़ी मे मुख्य आयोजन सिक्ख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान मे सुबह 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा यह जानकारी प्रधान सरदार कंवल दीप सिंह ने प्रेस वार्ता मे दी। गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह जी ने बताया की दीवान मे भाई सुरेंद्र सिंह सहज लुधियाना वाले ,भाई जसपाल सिंह अखंड कीर्तनी जत्था,ज्ञानी ओंकार सिंह हेड प्रचारक,भाई बृजेंद्र सिंह, भाई हरपाल सिंह मेहर, स्त्री सिंह सभा गुरुद्वारा माईथान अपने कीर्तन और कथा से संगत को निहाल करेंगे। समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया की शाम का दीवान गुरुद्वारा कालगीधर सदर बाजार पर शाम 7 बजे रात 10 बजे तक कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा।गुरुद्वारा माईथान पर पार्किंग बी पी ऑयल मिल,एवम सदर गुरूद्वारे के पार्किंग माना मंडपम पर होगी।
सदर गुरूद्वारे के महासचिव बंटी ओबराय ने बताया की समस्त आगरा के गुरूद्वारे की प्रभात फेरी 26 नवंबर को सुबह 4.30 बजे से सदर गुरूद्वारे से शुरू होगी और आस पास के क्षेत्रों मे भ्रमण करेगी। प्रेस वार्ता मे उपरोक्त के अलावा चेयरमैन परमात्मा सिंह,पाली सेठी ,हरमिंदर सिंह पाली,बबलू अर्शी, सन्नी अरोरा,वीरेंद्र सिंह, रशपाल सिंह,राजेंद्र सिंह,सतविंदर सिंह, राना रंजीत सिंह,अमरजीत सिंह,अजीत सिंह,अमरेंद्र सिंह, बादल सिंह,कृपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।