आगरालीक्स…. आगरा के आंबेडकर विवि की कुलपति बनाई गईं प्रो. आशु रानी, कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक हटाए गए। आंबेडकर विवि के निरीक्षण के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जारी किए आदेश।
आंबेडकर विवि, आगरा के स्थायी कुलपति प्रो अशोक मित्तल को हटाने के बाद प्रो. विनय पाठक को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया था। 26 जनवरी से प्रो. विनय पाठक विवि के कार्यवाहक कुलपति के पद पर कार्यरत थे। रविवार को कुलाधिपति राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आंबेडकर विवि का निरीक्षण करने के लिए आईं थी, उन्हें तमाम खामियां मिली थी।
तीन साल के लिए किया गया नियुक्ति
कुलाधिपति राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गुरुवार को कोटा विवि राजस्थान की प्रो. आशु रानी को तीन साल के लिए आंबेडकर विवि का स्थायी कुलपति नियुक्ति किया है। प्रो. आशु रानी कोटा विवि के केमिस्ट्री विभाग की हेड हैं और डायरेक्टर रिसर्च हैं।