Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News: Prof. (Dr.) MM Salunkhe will be the chief guest at the 88th convocation of Ambedkar University in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आंबेडकर विवि के 88वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे प्रो. (डॉ.) एमएम सालुंखे, 146 मेडल की सूची जारी, हुमा जफर होंगे इस बार गोल्डन ब्वॉय
आगरा के आंबेडकर विवि का 88वां दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है. समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. मेडल लिस्ट जारी कर दी गई है और आज समारोह के मुख्य अतिथि की घोषणा भी हो गई है. 88वें दीक्षांत समारोह में इस बार मुख्य अतिथि होंगे प्रो. एमएम सालुंखे.
1955 में पैदा हुए डॉ. माणिकराव माधवराव सालुंखे ने 1979 में शिवाजी विवि, कोलहपुर से रसायन विज्ञान से ऑर्गेनिक में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. कॉलेज में एक साल काम करने के बाद वह 1980 में इस विश्वविद्यालय में व्याख्याता के रूप में शामिल हुए और 1989 से 1995 तक कार्बनिक रसायन विज्ञान में रीडर रहे. डॉ सालुंखे को 1995 में इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (पूर्व रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बॉम्बे) मुंबई में कार्बनिक रसायन विज्ञान के प्रोफेसर के रूप में चुना गया, जहां वे बाद में प्रमुख, रसायन विभाग (1997) और फिर निदेशक (2000-2004) बने. उन्होंने 11 जून, 2004 से 2 जून तक शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर, महाराष्ट्र के कुलपति के रूप में कार्य किया.

उन्होंने 2009 से मार्च 2014 तक राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति के रूप में कार्य किया और मजबूत शैक्षणिक नींव के साथ नए विश्वविद्यालय की स्थापना की. इन्होंने 19 अगस्त 2014 से 18 अगस्त 2016 तक यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय, नासिक के कुलपति के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने एप्लाइड साइंसेज विश्वविद्यालय, इंदौर के कुलपति के रूप में 19 अगस्त 2016 से 31 मार्च 2017 तक काम किया.
13 अप्रैल को दीक्षांत समारोह, हुमा जफर होंगे गोल्डन ब्वॉय
आगरा के आंबेडकर विवि का दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है. दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्र छात्राओं को मेडलों से सम्मानित किया जाएगा. विवि ने 146 मेडल की सूची जारी की है. इस सूची पर छात्र आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं.
हुमा जफर को मिलेंगे 12 मेडल
आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा मेडल से हुमा जफर को सम्मानित किया जाएगा. एमबीबीएस के छात्र हुमा जफर को 11 स्वर्ण और एक रजत मेडल से सम्मानित किया जाएगा. इस बार भी एसएन मेडिकल कॉलेज के छात्र सबसे अधिक मेडल प्राप्त करने से रह गए हैं.