Sanjay Malhotra appointed new governer of Reserve Bank of India
Agra News: Agra Metro sets out on its first journey from March 7, you will get these five facilities…#agranews
आगरालीक्स…आगरा मेट्रो 7 मार्च से अपने पहले सफर पर आगरावासियों को लेकर दौड़ेगी. सफर होगा आसान. दावे—आगरा में मेट्रो चलने से ये पांच बड़ी सहूलितें मिलेंगी…आप भी दें अपनी राय
आगरावासी 7 मार्च से मेट्रो में सफर करेंगे. गुरुवार सुबह 6 बजे आगरा मेट्रो अपने पहले सफर पर निकलेगी. इसके जरिए आगरा को परिवहन का नया साधन भी मिल जाएगा. ताज पूर्वी गेट से बिजलीघर स्थित मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो का संचालन होगा. तैयारियां सभी पूरी कर ली गई हैं और कल पीएम मोदी कोलकाता से इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ इसे हरी झंडी दिखाएंगे.
आगरा में मेट्रो चलने पर पांच बड़ी सुविधाएं मिलेंगी
आगरा में फिलहाल छह स्टेशनों के बीच मेट्रो का संचालन हो रहा है लेकिन आने वाले समय में आगरा मेट्रो पूरे शहर में विकसित होगी. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा यूं तो लोगों को मेट्रो के जरिए कई तरह की सुविधाएं देने का वादा किया जा रहा है लेकिन पांच ऐसी भी सुविधाएं हैं जो कि लोगों को बड़ी राहतें देंगी.
शहर की सड़कों से ट्रैफिक होगा कम
आगरा में मेट्रो का सफर शुरू होने से लोगों को ट्रैफिक से बड़ी राहत मिलेगी. आगरा में जाम सबसे बड़ी समस्या है. लेकिन आगरा में मेट्रो चलने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी. इसके अलावा सड़कों से भी यातायात का बोझ काफी हद तक कम होगा.
पार्किंग के झंझट से मुक्ति
आगरा में मेट्रो चलने पर लोगों को पार्किंग के झंझट से मुक्ति मिलेगी. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का दावा है कि लोग जब अपने वाहन से शॉपिग के लिए जाते हैं तो सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें अपने वाहन को पार्क करने के लिए होती है, लेकिन आगरा में मेट्रो चलने से लोग मेट्रो का सफर करना ज्यादा पसंद करेंगे और पार्किंग की कोई टेंशन नहीं होगी. आगरा के प्रमुख बाजार मेट्रो स्टेशन के नजदीक होंगे.
समय की बचत
समय आजकल सबसे ज्यादा कीमती है. लोगों के पास खुद के लिए भी ठीक से समय नहीं होता, ऐसे में जब वो अपने वाहन से कहीं जाते हैं तो रास्ते में जाम आदि के कारण उनका समय काफी नष्ट हो जाता है. लेकिन आगरा में मेट्रो के संचालन से समय की बजत होगी. आगरा मेट्रो स्टेशन पर लोगों को हर पांच मिनट में मेट्रो उपलब्ध होगी. एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की दूरी तय करने में पांच मिनट से भी कम समय लगेगा.
महिलाओं को सुरक्षा
आगरा मे मेट्रो के सफर के दौरान महिलाओं को काफी सुरक्षा भी महसूस होगी. मेट्रो के हर कोच में सीसीटीवी होंगे और इसके अलावा पैसेंजर इमरजेंसी इंटरकॉम यानी पीईआई की सुविधा भी हर कोच में होगी. इसके जरिए किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं पीईआई के जरिए सहायता मांग सकती हैं. अगले स्टेशन पर तुरंत आपको सहायता मिलेगी.
शहर का नजारा होगा खूबसूरत
आगरा में मेट्रो के सफर के दौरान शहर का नजारा खूबसूरत होगा. निश्चित ही इसके जरिए लोगों को ताजमहल सहित अन्य स्मारकों के दीदार मेट्रो के सफर के दौरान होंगे.
आगरा मेट्रो एक नजर में
गौरतलब है कि ताजनगरी आगरा में 8379.62 करोड की लागत से 29.4 कि.मी लंबे दो मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर में कुल 13 स्टेशन हैं, जिसमें कि 6 ऐलिवेटिड व 7 भूमिगत स्टेशन हैं। वहीं, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच बनने वाले दूसरे कॉरिडोर में 14 ऐलिवेटिड स्टेशन होंगे। फिलहाल, ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच प्रयोरिटी कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेज गति के साथ किया जा रहा है। प्रयोरिटी कॉरिडोर में 3 ऐलिवेटिड व 3 भूमिगत स्टेशन है।