आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के 2492 स्कूलों में 15 हजार अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने उनके बच्चों को लेकर बात की। ( Agra News : PTM in 2492 government schools of Agra #Agra)
आगरा में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से आगरा ज़िला प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को जिले के 2492 सरकारी विद्यालयों में मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। इस बैठक में 15 हजार से अधिक अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि शिक्षा को लेकर समुदाय में जागरूकता और भागीदारी लगातार बढ़ रही है। बैठक में अभिभावकों को निपुण भारत मिशन की गतिविधियों, शिक्षण में नवाचार, और टीचिंग-लर्निंग मैटेरियल (TLM) के प्रभावी उपयोग की जानकारी दी गई। साथ ही, बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका और विद्यालयों में उनकी उपस्थिति बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।
इस आयोजन में जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर सहभाग किया। मेधावी बच्चों को सम्मानित करना और उन अभिभावकों को भी सम्मानित करना, जो बच्चों को नियमित विद्यालय भेजते हैं, इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा। इसकी तैयारियों के लिए विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रदर्शनियाँ लगाकर विद्यालय को सुसज्जित किया गया था।