Agra News: Public holiday tomorrow, but first vote then enjoy the holiday…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कल सभी बाजार, आफिस, फैक्ट्री, स्कूल बंद रहेंगे. छुट्टी का करें एंज्वाय लेकिन मतदान जरूर करें…
आगरा में कल नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. स्कूल से लेकर आफिस, सभी बाजार, सभी फैक्ट्री और कारखाने बंद रहेंगे. कल का दिन छुट्टी का जरूर है लेकिन मतदान भी जरूर करने का दिन है. ऐसे में आगरालीक्स की ओर से यह अपील की जाती है कि पहले मतदान करें और फिर उसके बाद अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टी का आनंद लें.
नगर निकाय चुनाव में मतदान के दिन सभी जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. जिस चरण में जहां—जहां मतदान होगा, वहां—वहां उस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा. यूपी नगर निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहा है, जिसमें पहले चरण में 4 मई को 37 जिलों में तथा दूसरे चरण में 11 मई 38 जिलों में मतदान होगा. 13 मई को मतगणना होगी.आगरा में भी जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने राज्य निर्वाचन आयोग उप्र द्वारा निर्धारित समय सारिणी एवं निर्वाचन चरण के सम्बन्ध में निर्गत अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद में 4 मई 2023, गुरुवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान दिवस का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.