Agra News: Radhashtami tomorrow. Gorgeously decorated Shreeji temple in Barsana…#agranews
आगरालीक्स…राधाष्टमी कल.भव्य रूप से सजा बरसाना में श्रीजी मंदिर. 1100 किलो पंचामृत से होगा राधारानी का अभिषेक
भगवान श्रीकृष्ण की आघ्र्य शक्ति राधा रानी का प्रगट उत्सव कल धूमधा से पूरे ब्रज में मनाया जाएगा. लेकिन सबसे खास और अलौकिक रूप से सजी हुई है राधारानी की नगरी बरसाना. श्रीजी के प्रगट उत्सव को लेकर घर—घर में सजावट की गई है और श्रीजी का मंदिर बेहद ही खूबसूरत तरीक से सजाया गया है. शनिवार सुबह 1100 किलो पंचामृत से राधारानी का अभिषेक किया जाएगा.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधा रानी का प्रगट उत्सव मनाया जाता है. राधा अष्टमी के दिन मनाए जाने वाले इस उत्सव कोे प्रमुखता से बरसाना, वृंदावन और रावल में मनाया जाता है. बरसाना में ब्रहृम मुहूर्त में राधारानी का अभिषेक किा जाता है. राधा रानी के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु आज ही पहुंच गए हैं.
राधा रानी के अभिषेक के बाद उनको मोती जड़ित पोशाक धारण कराई जाएगी. मंदिर के पुजारी प्रवीन गोस्वामी के अनुसार राधा रानी को जन्म के बाद पीली पोशाक धारण कराई जाती है. इस बार एक लाख रुपये कीमत की बनी यह पोशाक जरी पर मोती जड़ कर बनाई गई है. ब्रज के कारीगरों द्वारा यह पोशाक 15 दिन की मेहनत कर तैयार की गई है.