Agra News: Rain and clouds made the weather of Agra pleasant…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में छाई बादलों की घटाएं. सावन के पहले दिन हुई थी घनघोर बारिश लेकिन पुरुषोत्तम मास में लगा ब्रेक. फिर सावन शुरू तो मौसम
आगरा में मौसम शानदार हो गया है. दिन में बारिश होने के साथ और आगरा के आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं. इसके कारण मौसम सुहाना हो गया है. उमसभरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए आज का मौसम राहत देने वाला बना है. बता दें कि पिछले कई दिनों से आगरा में भीषण उमसभरी गर्मी पड़ रही है. चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान हैं और वे बारिश का इंतजार कर रहे थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी.

बारिश के साथ सावन फिर शुरू
इस बार सावन माह दो महीने का रहा जिसमें एक माह पुरुषोत्तम मास का रहा. पहले 15 दिन सावन माह के रहे तो वहीं इसके बाद पूरा एक महीना अधिकमास का रहा. अब फिर से 15 दिन सावन के शुरू हो गए हैं. जब सावन की शुरुआत हुई थी तब आगरा में झमाझम बारिश हुई थी लेकिन पुरुषोत्तम मास में बारिश पर ब्रेक लग गया और बारिश न होने के कारण लोग गर्मी से परेशान रहे, लेकिन अब फिर सावन की शुरुआत से मौसम बदला है और आज बारिश हुई है और घटाएं छाई हैं.