आगरालीक्स…आगरा में आज तापमान कम हुआ है लेकिन उमस निकाल रही लोगों का पसीना. सुबह बारिश हुई लेकिन दिन में तेज धूप निकली. जानिए आने वाले दिनों में बारिश के चांस और मौसम अपडेट
आगरा में मौसम विभाग लगातार दो दिन से भारी बारिश का अलर्ट तो जारी कर रहा है लेकिन बारिश हो नहीं रही. आज सुबह 3 से 4 बजे के बीच कुछ बारिश हुई भी लेकिन दिन निकलने के साथ ही मौसम भी साफ हो गया ओर धूप निकली. धूप के कारण उमस भी बढ़ गई जो कि इस समय लोगों का पसीना निकाल रही है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसान आगरा में बादल छाएंगे लेकिन बारिश के चांस अब काफी कम हैं. 27 अगस्त के बाद से तापमान बढ़ेगा और लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना लगातार करना पड़ सकता है.