आगरालीक्स…आगरा में बारिश ने किया मौसम सर्द. दिन में भी अब होने लगी ठंड महसूस. दीवाली के बाद तेजी से गिरेगा तापमान…जानें मौसम अपडेट
आगरा में बारिश के बाद से ही मौसम बदल गया है. अचानक बदले मौसम ने ठंड का एहसास दिला दिया. बीती रात को हुई तेज बारिश के बाद मौसम बदल गया है. तामपान में गिरावट आई है. वहीं बारिश के चलते आगरा में प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है. हवा साफ हो गई है. शहर में आज सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं. हवा के आगे सूरज भी शरमा रहा है. धूप मखमली हो गई. सुबह से ही ठंडी हवाओं के चलते अल्मारी और बक्सों में रखे गर्म कपड़ों को खोजना शुरू हो गया. कई लोग खासकर बच्चे लोगों ने गर्म लबादों में लिपटे हुए नजर आए.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार दिवाली के बाद आगरा का तापमान तेजी से और नीचे आएगा. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 11/11/23) 26.5
Departure from Normal(oC) -5
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 11/11/23) 17.0
Departure from Normal(oC) 3