आगरालीक्स ….आगरा में तेज बारिश, बीते 24 घंटे में 19.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, क्या आपके क्षेत्र में हो रही है बारिश।
आगरा में शुक्रवार सुबह बादल छाने के बाद धूप निकल आई। दोपहर 12 बजे के बाद मौसम बदल गया। बादल छाने के साथ ही बारिश शुरू हो गई। शहर के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग समय पर बारिश हुई। खंदारी, सिकंदरा, दयालबाग क्षेत्र में 12.20 बजे बारिश शुरू हो गई। भगवान टॉकीज, एमजी रोड सहित शहर के अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। दोपहर दो बजे के बाद कमला नगर, बल्केश्वर सहित अन्य क्षेत्रों में भी बारिश शुरू हो गई है।
चार अगस्त तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आगरा में चार अगस्त तक बादल छाने के साथ बारिश होगी। बारिश होने से गर्मी और उमस से राहत मिल जाएगी।
आईएमडी का अनुमान
29-Jul 26.0 32.0 Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
30-Jul 25.0 33.0 Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
31-Jul 26.0 34.0 Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
01-Aug 27.0 34.0 Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
02-Aug 26.0 34.0 NA
03-Aug 26.0 35.0 Generally cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm
04-Aug 26.0 35.0 Generally cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm