Agra News : Rajgor Mela today, More than 12 companies participate #agra
आगरालीक्स …..आगरा में आज रोजगार मेला लग रहा है, हाईस्कूल पास से लेकर बीटेक कर चुके युवकों को जॉब मिलेगा। कई कंपनियां आ रही हैं, कहां लग रहा है और क्या है प्रक्रिया।

आगरा में आज 23 नवम्बर बुधवार को सुबह 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन द्वारा रत्नमुनि जैन इण्टर कालेज, लोहामण्डी में रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इस मेले में लगभग प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा 1000 से अधिक रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। मेले में प्रतिभाग करने के लिये अभ्यर्थियों को वेब पोर्टल पर आनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है। बताया है कि अभ्यर्थी अपना रिज्यूम दो प्रतियों में फोटो सहित तैयार कर, अपने समस्त शैक्षिक योग्यता व आनलाइन पंजीयन कार्ड की प्रति सहित इस मेले में प्रातः 10 बजे प्रतिभाग कर सकते हैं।
नोडल अधिकारी आगरा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बल्केश्वर में प्लेसमेंट-डे का आयोजन किया गया, जिसमें दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि0, कृष्णा मारूती लि0 गुजरात, राइटो इलेक्ट्रिक्स गुरूग्राम हरियाणा आदि अधिष्ठानों ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न ट्रेडों के आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने ने बताया कि प्लेसमेंट-डे में 177 अभ्यर्थियों को सेवायोजित होने की सहमति प्राप्त हुई।