Agra News : Businessman 2 year old son taken away by miscreants, CCTV footage #agra
आगरालीक्स… आगरा में घर के बाहर खेल रहा व्यापारी का दो साल का बेटा गायब, सीसीटीवी में बेटे को ले जाते हुए दिखाई दिया युवक। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बच्चे को उठाकर ले जाते युवक को पकड़ लिया है।
आगरा के शाहगंज के दौरेठा नंबर दो में प्रोविजनल स्टोर संचालक जय प्रकाश रहते हैं, मंगलवार को उनका दो साल का बेटा मयंक घर के बाहर खेल रहा था। खेलते खेलते मयंक गायब हो गए। परिजनों ने मयंक की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

सीसीटीवी में मयंक को ले जाते दिखाई दिया युवक
कॉलोनी में घर के बाहर से मयंक के गायब होने पर परिजनों में खलबली मच गई। उन्होंने आस पास लगे सीसीटीवी खंगाले, इसमें एक युवक मयंक को ले जाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद कॉलोनी के लोग तलाश में जुट गए, पुलिस को भी सूचना दे दी।
मयंक का नहीं चला पता
पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने मयंक की तलाश शुरू कर दी, रात में मयंक की तलाश में जुटे रहे। पुलिस को मयंक को ले जाने वाला युवक मिल गया है, अभी मयंक का पता नहीं चला है। पुलिस और स्थानीय लोग तलाश में जुटे हुए हैं।