आगराीक्स…आगरा की एसएन इमरजेंसी में मरीजों और तीमारदारों को बांटे कंबल और खाने का सामान…रामजी फाउंडेशन की पहल
आगरा में स्वर्गीय रामजीलाल अग्रवाल जी (तसीमो वाले) की स्मृति में रामजी फाउंडेशन द्वारा इमरजेंसी और एम जी रोड आगरा में मरीजों, तीमारदारों और जरुरतमंदो को खाने के पैकेट, चाय और कम्बल बांटें गए। इस दौरान संस्था के संस्थापक आयुष अग्रवाल ,कुशाग्र अग्रवाल , कनिष्का अग्रवाल, प्राक्षी अग्रवाल मौजूद रहे।