आगरालीक्स….आगरा में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने 109 रनों से जीता मैच. सीरीज के पहले मुकाबले में नेपाल की टीम को बड़े अंतर से दी मात…
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित इंडियन ऑयल कप भारत बनाम नेपाल अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट श्रृंखला का पहला मुकाबला पर रेलवे क्रिकेट स्टेडियम, आगरा कैंट पर खेला गया। टॉस जीत कर भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान सैयद शाह अज़ीज़ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 198 रनो का लक्ष्य नेपाल को दिया। जिसमें सैयद शाह अज़ीज़ ने 70 गेंदों में 97 रन, अभिनंदन ने 45 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। जवाब में उतरी नेपाल दिव्यांग क्रिकेट टीम 10 विकेट गिरकर 89 रनों पर ही सीमित रह गई। नेपाल की ओर से अनुरेश पासी ने सर्वाधिक 14 गेंद में 22 रनों की पारी खेली। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम की ओर से शाहुल हमीद ने 4 ओवर्स में 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने शिरकत कर इस टूर्नामेंट की गरिमा को बढ़ाया। मंत्री जी ने गेंद खेल, बल्लेबाजी करके इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया तथा आपके हाथों से सैयद शाह अज़ीज़ को सर्वोत्तम प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के प्रेसिडेंट मुकेश कंचन, चेयरमैन इकरांत शर्मा, जनरल सेक्रेटरी हारून रशीद, सीईओ ग़ज़ल खान, ज्वाइंट चेयरमैन सुनील स्वतंत्र कुमार, कोषाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, इरफान अली, भगवान दास तलवारे, पंकज सिंह मेवाड़ा, भाग्यश्री वर्तक, आदि मौजूद रहे।