Agra News : Rastriya Lok Adalat in Agra Today #Agra
आगरालीक्स….Agra News आगरा में राष्ट्रीय लोक अदालत आज, एक ही जगह वादों का होगा निस्तारण। ( Rastriya Lok Adalat in Agra Today)
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशानिर्देश राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर को आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन समस्त तहसीलों, खंड विकास कार्यालय, राजस्व न्यायालय, ग्राम न्यायालय, MACT न्यायालय, वाणिज्यिक न्यायालय में आयोजन किया जाएगा। डॉ दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के द्वारा यह बताया गया कि
राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त प्रकार के समनीय वाद, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित वाद, उपभोक्ता न्यायालय से संबंधित वाद, राजस्व न्यायालय से संबंधित वाद, परिवार न्यायालय से संबंधित वाद तथा बैंक ऋण से संबंधित वादों का आपसी सुबह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।