Agra Video News : Man open fire on nurse arrested in Police encounter #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में रात में स्कूटी से घर लौट रही नर्स को गोली मारने वाले युवक से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली, नर्स का आपरेशन कर निकाली गई गोली। ( Agra Video News : Man open fire on nurse arrested in Police encounter)
आगरा के ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली 25 साल की नर्स एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्यरत है। वह 13 सितंबर की रात को हॉस्पिटल की डयूटी करने के बाद स्कूटी से घर लौट रही थी, 100 फीट रोड सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने नर्स को नगला टीला ताजगंज के रहने वाले बबलू मौर्य ने रोक लिया और तमंचे से फायर कर दिया। नर्स के चेहरे पर गोली लगने पर वह खूद ही स्कूटी से अस्पताल पहुंच गई वहां से उसे एसएन रेफर कर दिया गया था। नर्स का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, सर्जरी कर उसके चेहरे से गोली निकाली गई।
पुलिस मुठभेड़ में किया अरेस्ट
पुलिस बबलू मौर्य की तलाश में जुटी थी, पुलिस को बबलू मौर्य के ताजगंज क्षेत्र में होने की सूचना मिली। घेराबंदी करने पर बबलू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में बबलू मौर्य के पैर में गोली लगी है।
तीन महीने से कर रहा परेशान
बबलू मौर्य गाड़ी चलाता है वह नर्स को तीन साल से जानता था, तीन महीने से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। नर्स के विरोध करने पर उसे परेशान करने लगा।