आगरालीक्स…पेटीएम को लेकर बड़ी खबर. 29 फरवरी को बंद नहीं होगा पेटीएम से ट्रांजेक्शन. लेकिन…
आगरा सहित पूरे देश में करोड़ों लोग डिजिटल पेमेंट के लिए पेटीएम पेमेंट बैंक का उपयोग करते हैं. लेकिन 31 जनवरी को आरबीआई के एक सर्कुलर ने पेटीएम बैंक से डिपोजिट और अन्य ट्रांजेक्शन को लेकर नोटिस जारी किया गया था. आरबीआई ने जारी सर्कुलर में कहा था कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट में पैसा जमा नहीं किया जा सकेगा. इस बैंक के जरिए वॉलेट, प्रीपेड सर्विसेस, फास्टैक और दूसरी सर्विसेस में पैसा नहीं डाला जा सकेगा.
15 मार्च हुई डेडलाइन
रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक में डिपोजिट और अन्य ट्रांजेक्शन की डेडलाइन को 15 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. आज आरबीआई ने इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया है. पिछलो कुछ दिनों में सेंट्रल बैंक को लोगों के बहुत सारे सवाल भी मिले थे, उसके आधार पर आरबीआई ने एक FAQ (सवाल-जवाब) भी जारी किया है. आरबीआई ने जो रोक लगाई है वो पेटीएम पेमेंट बैंक पर लगाई है. पेटीएम अपनी कई सारी सर्विस इस बैंक के जरिए ही देता है, ऐसे में जो सर्विसेज पेटीएम पेमेंट्स बैंक के जरिए मिलती हैं वो 15 मार्च 2024 के बाद बंद हो जाएंगी, जबकि अन्य सर्विसेज पहले की तरह चलती रहेंगी.
चूंकि पेटीएम अपनी यूपीआई सर्विस पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए ही देता है, इसलिए दूसरे बैंकों के साथ टाईअप न होने की स्थिति में 15 मार्च के बाद यूपीआई सर्विस भी बंद हो जाएगी. हालांकि पेटीएम की ओर से जो जानकारी मिली है उसके तहत एनपीसीआई और आरबीआई के साथ इसे लेकर चर्चा चल रही है.