आगरालीक्स …Agra News : आगरा में 9 बिल्डरों से 1.10 करोड़ रुपये की वसूली, रेरा के सबसे बड़े बकायेदार बिल्डर और अभी तक की वसूली। ( Agra News : Recovery of Rs 1.10 Crore from Nine builders in Agra #Agra )
आगरा में उत्तर प्रदेश भू संपदा नियामक प्राधिकरण यानी रेरा द्वारा निवेश और फ्लैट खरीदने के लिए लोगों से पैसे लेने के बाद कब्जा न देने सहित अन्य मामलों में वसूली की जा रही है। इसके लिए रेरा द्वारा प्रशासन को बकायेदार बिल्डरों की सूची उपलब्ध कराई गई। मंगलवार को पाश्र्वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड 10 लाख रुपये की वसूली की गई।
डेढ़ महीने में 1.10 करोड़ की वसूली
तहसीलदार सदर एपी सिंह का मीडिया से कहना है कि पिछले डेढ़ महीने में नौ बिल्डरों से 1.10 करोड़ की वसूली की जा रही है। वसूली के लिए बिल्डरों के बैंक एकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं। वसूली गई रकम रेरा के माध्यम से लोगों को मिलेगी
बिल्डरों से रेरा ने की वसूली
द्वारिका रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड 17.35 लाख रुपये
श्रीजी इन्फ्राहाउस प्राइवेट लिमिटेड 35 लाख
अंसल हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड 4.85 लाख
प्रेरणा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड 34.89 लाख
जीजी हाउसिंग डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड 2 लाख रुपये
एएसएम बिल्डर्स परियोजना 50 हजार रुपये
पुष्पांजलि कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड 4 लाख
पाश्र्वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड 10 लाख रुपये
इन पर अभी भी है बकाया
प्रेरणा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड 69.94 लाख
गायत्री डेवलपवेल प्राइवेट लिमिटेड 1.01 करोड़ रुपये