आगरालीक्स…आगरा के युवाओं को रोजगार का मौका. ताजमहल, दिल्ली किला सहित अन्य जगहों पर सुरक्षा जवानों व सुपरवाइजरों की हो रही भर्ती
जिला आगरा के पहले दिन आज ब्लॉक “बरौली अहिर” और “सैया ब्लॉक” में लगाया गया. एसआईएस सिक्योरिटी सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप,जिसमें दोनो ब्लॉक में 32 अभ्यर्थी शामिल हुए सभी अभ्यर्थीयो का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मापदंड किया गया शारीरिक मापदंड में 10 सुरक्षा जवान 02 सुपरवाइजर का हुआ चयन!!-
भर्ती अधिकारी अतुल कुमार रावत/गंगा प्रसाद ने बताया चयनित अभ्यर्थी को एक माह का न्यू दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जाएगा, और उन्होंने बताया कि ब्लॉक बरौली अहीर और सैयां ब्लॉक के छूटे हुए अभ्यर्थी आगे के किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं.
21 फरवरी फतेहपुर सीकरी व जगनेर ब्लॉक
22 फरवरी अकोला व खेरागढ़
23 फरवरी खदौली व एत्मादपुर ब्लॉक
26 फरवरी शमसाबाद व पिनाहट ब्लॉक
27 फरवरी बाह व जैतपुर ब्लॉक
28 फरवरी फतेहाबाद व सैयां (2nd day) ब्लॉक
29 फरवरी अछनेरा व बिचपुरी ब्लॉक में आवेदन जमा कर सकते हैं।
आगरा जिले के समस्त ब्लॉक लेवल पर एसआईएस सिक्युरिटी इंडिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है. भर्ती अधिकारी गंगा प्रसाद/अतुल कुमार रावत ने देते हुए बताया है कि भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट, लम्बाई- 167.5 सेमी0 और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई- 170 सेमी0 व उम्र-21 से 37 वर्ष एवं वजन- 56 से 90 किग्रा होना चाहिए.
उन्होंने बताया है कि नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें यथा- पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी. प्रशिक्षण के उपरांत, लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन मथुरा, अक्षय पात्र मथुरा, आईआईटी कानपुर, मेट्रो कानपुर, हैलट हॉस्पिटल कानपुर, सासनी हाथरस , अलीगढ़ ,आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जायेगी. उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी आगरा जिले /या अन्य जिले का का भी हो किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकते हैं.
इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क-:-,8755401870,8707068519, ,7838282197,