Agra news: 60 couples did Udyapan with the cheers of Ekadashi Maharani in Agra
आगरालीक्स … आगरा मे एकादशी महारानी के जयकारों संग 60 जोड़ों ने किया उद्यापन, यज्ञ के साथ कल होगा समापन
एकादशी महारानी के जयकारों संग 26 कथाएं और श्रीहरि का सत्संग। हर तरफ भक्तिमय आनन्द और उत्साह। कुछ ऐसा ही दृष्य था पंचकुईयां स्थित माथुर वैश्य महासभा में, जहां अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा द्वारा षष्ठम सामूहित एकादशी उद्यापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के (कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, उप्र, गुजरात, महाराष्ट्र आदि) 60 जोड़ों ने भाग लिया। कलश यात्रा के उपरान्त के माथुर वैश्य सामीहित गान, गद्दी व कलश पूजन विधि विधान के साथ राजा खेड़ा वाले पं. श्रवण कुमार ने सम्पन्न कराया।

इसके उपरान्त 26 ब्राह्मणों द्वारा 60 जोड़ों ने एकादशी उद्यापन की 26 कथाओं का श्रवण का। प्रत्येक माह में कृष्ण व शुक्ल पक्ष व अधिक मास की दो कथाओं सहित 26 कथाओं के महात्म्य को समझाया। पूजन के उपरान्त ब्रह्म भोज हुआ। शाम को संध्या आरती से पूर्व भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें यजमानों सहित उनके परिजनों व समिति के सदस्यों ने श्रद्धा भाव के साथ भाग लिया। व्यवस्थाएं एकादशी उद्यापन समिति की संयोजिका कुमकुम गुप्ता ने सम्भाली। निकाली कलश यात्रासामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह के प्रारम्भ में उत्साह व उमंग के साथ कलश यात्रा का आयोजन किया गया। पंचकुईयां चौराहे से प्रारम्भ होकर कलश यात्रा माथुर वैश्य महासभा भवन पहुंची।
सभी श्रद्धालु पीत वस्त्र धारण किए सिर पर कलश उठाए श्रीहरि संकीर्तन पर झूमते गाते समारोह स्थल पर पहुंचे। 5 दिसम्बर को सुबह सामूहित यज्ञ (जिसमें 400 से धिक लोग भाग लेंगे) के उपरान्त ब्रह्म भोज के उपरान्त उद्यापन समारोह सम्पन्न होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से एकादशी उद्यापन समिति की कुमकुम कल्याणदास गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, क्षमा अनीता बंदना, दीपाली, आशा, आकांक्षा, नीलिमा, कीर्ति, लीमा, प्रीति, कुसुम, संध्या, छाया, रेखा, पूनम, मृदुला, युवा दल के अध्यक्ष आकांक्ष, कुलदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे।