Agra News : Robbery in Building Thekedar house, Hostage 3 month son & other family members, Video : Agra
आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में ठेकेदार के घर आधी रात को बदमाशों का धावा, तीन महीने के मासूम सहित परिवार को बंधकर बनाकर लूटपाट, मारपीट। वीडियो। ( Agra News : Robbery in Building Thekedar house in Agra, Video)
आगरा के त्रिलोकधाम कॉलोनी, उजरई खंदौली में दिनेश सिंह परिवार के साथ रहते हैं, उनका मकान बनाने का ठेका लेने का काम है। उनके घर में पत्नी मंजू के साथ ही बेटी मोहिनी, डिंपल और बेटा रोहित और तीन महीने का ऋ़षभ है। मकान गांव के बाहर बना हुआ है। शनिवार रात 12 बजे के बाद सीढ़ी लगाकर बदमाश उनके घर में घुस आए।
परिवार को बनाया बंधक
घर में घुसते ही बदमाशों ने दिनेश और उनकी पत्नी मंजू को पकड़ लिया, तमंचे के बल पर दिनेश और मंजू सहित उनके बच्चों को एक कमरे में ले गए। उनसे अलमारी की चाबी मांगी, इन्कार करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी, डर के कारण चाबी दे दी। पूरे परिवार को एक कमरे में बंद करने के बाद बदमाश लूटपाट करने लगे।
करीब एक घंटे तक की लूटपाट
बदमाशों ने करीब एक घंटे तक लूटपाट की, दो लाख कैश के साथ ही ज्वैलरी लूट कर बदमाश फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद दिनेश ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने पहुंचकर उन्हें कमरे से बाहर निकाला। पुलिस सीसीटीवी की जांच में जुटी हुई है।